31.4 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

जय महाराणा से गूंजा मथुरा: महाराणा प्रताप जयंती पर केसरिया शोभा यात्रा निकाली गई

Must read

     “बिनु भय होइ न प्रीति” – राष्ट्रनायक को समर्पित कार्यक्रम में एकता और शौर्य का संदेश

मथुरा: कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) रविवार को राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की जयंती पर देशभक्ति और शौर्य के रंग में रंगी नजर आई। नगर में भव्य केसरिया शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने देशभक्त योद्धा को नमन किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने मथुरावासियों को महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा, जिनके पराक्रम, साहस और बलिदान से आज पूरा देश सुरक्षित है, ऐसे राष्ट्रनायक को कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें स्वाभिमान, आत्मबल और मातृभूमि के प्रति प्रेम का आदर्श देता है। इस शोभा यात्रा का नेतृत्व सुजान सिंह, जिला अध्यक्ष (मथुरा) ने किया।

उन्होंने कहा, संगठन चाहे कितने भी हों, लेकिन जब बात महाराणा प्रताप जैसे राष्ट्रनायक की होती है, तो हम सभी एकता, आन-बान और शान के साथ एकजुट होते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू स्वास्थ्य कारणों, विशेषकर वायरल फीवर के कारण उपस्थित नहीं हो सके, परंतु उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भेजीं। संगठन की ओर से मथुरा में भविष्य में बड़ी रैली आयोजित करने का भी विचार व्यक्त किया गया।

पूरे शहर में “जय महाराणा” के जयकारे गूंजते रहे और लोगों में देशभक्ति का जोश देखते ही बनता था। शोभा यात्रा ने मथुरा के जनमानस में नया उत्साह और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article