मथुरा: श्री कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) से एक खबर आ रही है कि, एक भक्त दर्शन करने तो गया था लेकिन उसकी एक गलती से उसपर पाप चढ़ गया। वृंदावन की शैय्या अस्पताल (shaiya hospital) के पास स्थित पार्किंग में पालतू डॉगी (mute animal) को कार में बंद करके भगवान के दर्शन करने श्रद्धालु दंपति चले गए थे। तेज धूप और बंद कार की गर्मी में कुत्ता बुरी तरह से तड़प कर मर गया।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना वृंदावन की शैय्या अस्पताल के पास पार्किंग की है। श्रद्धालु दंपति पार्किंग में कार के अंदर बैठे पालतू कुत्ते को बंद करके दर्शन करने चले गए। तेज धूप और बंद कार की गर्मी में कुत्ता बुरी तरह से तड़प रहा था। कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनने के बाद पास खड़े लोगों ने आवाजें सुनीं तो उन्होंने तुरंत दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं खुल पाया। तभी किसी ने शीशा तोड़कर बाहर निकालने को कहा तो लोगों ने मना कर दिया, कहा कि उल्टा ही फंस जाएंगे।
इसके बाद कुछ लोगो ने ताला खोलने वाले को बुलाया तो कार अनलॉक हुई। मौके पर मौजूद लोग कुत्ते को बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और कारण दम घुटना बताया। इसका घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बंद कार में दम घुटने से जूझते उस मासूम जीव की हालत देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।