शाहजहांपुर। साइबर क्राइम नियन्त्रण के लिये गठित एस0आई0टी0 टीम ने डिजीटल अरेस्ट कर फिनटैक साइबर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त राजा सेन उर्फ रियो पुत्र रामदीन सेन उम्र 21 वर्ष निवासी ऐशबाग कॉलोनी भोपाल मध्य प्रदेश को दिउरिया मोड थाना रोजा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त द्वारा डिजीटल अरेस्ट तथा फिनटैक साइबर फ्रॉड की दो टीमें लगाकर साइबर ठगी की गयी थी। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ा था, जहां हाई लिमिट के करंट/कॉर्पोरेट अकाउंट्स की मांग की जाती थी। अभियुक्त ने बताया कि वह अपने साथियों से प्राप्त करके टेलीग्राम ग्रुप्स में साझा कर देता था और बदले में क्रिप्टो वॉलेट में USDT के रूप में भुगतान प्राप्त करता था।
अभियुक्त के पास से 01 Iphone 16 pro max मोबाइल, 01 Samsung मोबाइल, 02 एटीएम कार्ड, 2150/-रु0 नगद, 01 पैनकार्ड और 04 सिमकार्ड बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार शुक्ला, का0 पुष्पेन्द्र कुमार, प्रभारी एस0ओ0जी0 मय टीम और प्रभारी सर्विलॉस सैल मय टीम शामिल थे।