प्रधान मुन्नू सिंह की अध्यक्षता में धंसुआ में जुटे किसान, आबादी से दूर औद्योगिक क्षेत्र बनाने की मांग
फर्रुखाबाद: धंसुआ में प्रधान मुन्नू सिंह (Pradhan Munnu Singh) की अध्यक्षता में आयोजित किसान चौपाल (Kisan Chaupal) में ग्रामीणों ने महायोजना 2031 को पूरी तरह जनविरोधी करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया। किसानों ने कहा कि प्रस्तावित योजना धरातल की वास्तविकता से मेल नहीं खाती और इससे आम जनजीवन प्रभावित होगा।
किसानों ने धंसुआ, विजाधरपुर, निनौआ, पपियापुर, उगायतपुर और देवरामपुर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों का उदाहरण देते हुए मांग की कि औद्योगिक क्षेत्र इन्हीं बस्तियों से दूर बनाया जाए। उनका कहना था कि घनी वसावट वाले इलाकों में उद्योग बसाने से प्रदूषण, यातायात और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएँ खड़ी होंगी।
चौपाल में यह भी मांग उठी कि यदि धरातल पर गलत योजना बनाई गई है तो उसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। किसानों ने मौके पर प्रस्तावित नक्शे का अवलोकन किया और एक स्वर में “जय अन्नदाता” का उद्घोष किया।
इस अवसर पर किसान नेता अशोक कटियार, लालू भाई, लालाराम यादव, नीलू कटियार, प्रेमचंद्र, विजय कुमार शुक्ला, सुरजीत शर्मा, हरिओम, राजेंद्र कटियार, उत्तम यादव समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।