15 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

लाल किला के पास कार में जोरदार धमाका, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल- दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट

Must read

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार देर शाम करीब 6:52 बजे लाल किला (Red Fort) मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और दुकानों व घरों के शीशे तक टूट गए। घटना में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

धमाके के बाद चांदनी चौक और लाल किला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की सात गाड़ियां और छह एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। घायलों को नजदीकी लोकनायक अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी और फोरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि लाल बत्ती पर रुकी एक कार में विस्फोट हुआ, जिससे आसपास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि “सभी एजेंसियां जांच में जुटी हैं, विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और एनआईए व एनएसजी की टीमें तैनात की हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गृह मंत्री से घटना की जानकारी ली है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी अस्पतालों में इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया है और लोकनायक अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सक दल बुलाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल ले रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने लाल किला और चांदनी चौक इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से विस्फोटक सामग्री के नमूने एकत्र किए हैं। मार्केट एसोसिएशन ने सुरक्षा कारणों से मंगलवार को चांदनी चौक बाजार बंद रखने का फैसला लिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि “लाल किले के पास हुआ धमाका बेहद दुखद और चिंताजनक है। सरकार को तुरंत जांच कर यह पता लगाना चाहिए कि यह हादसा है या साजिश।”

धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने आम जनता से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article