28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

अतिरिक्त दहेज की मांग पर विवाहिता को प्रताड़ना के साथ दी धमकी

Must read

नवाबगंज गोंडा: पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के आदेश पर नवाबगंज पुलिस ने विवाहिता (Married woman) के पति सहित ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न (harassment) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव के मल्लहन पुरवा निवासी निगिता निषाद पुत्री सुरेश ने दर्ज कराये गये मुकदमें में बताया कि उसका विवाह करीब चार वर्ष पूर्व जनपद बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के आदिलपुर निवासी शत्रोहन पुत्र राम विलास के साथ हुआ था।

विवाह के बाद पति शत्रोहन, सास रामलली, जेठ मोहन व रीता (पत्नी अज्ञात) ने अतिरिक्त दहेज के रूप में अपाचे बाइक की मांग की। इस पर निगिता के भाई रंजीत ने डेढ़ लाख रुपये देकर रकम दी, लेकिन लालची ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। कुछ दिन बाद उन्होंने रोजगार करने के लिए एक लाख रुपये के अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी।

निगिता ने बताया कि बीते 14 मई को उसे बुरी तरह पीटा गया, जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में दी गई और समझौता करा दिया गया। इसके बाद बीते 12 जून को सभी आरोपी उसके मायके पहुँच गए और गाली-गलौज कर धमकी दी। आरोपी बोले अगर तुम ससुराल आई तो जान से मार देंगे। शत्रोहन ने दूसरी शादी कर ली है। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article