पति समेत दस लोगों पर कुर्सी थाने में मुकदमा दर्ज
निंदूरा, बाराबंकी: कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री में दहेज (dowry) की मांग को लेकर विवाहिता को ससुराल से निकाल दिया गया। पीड़िता मनीषा रावत की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मनीषा रावत ने बताया कि उसका विवाह बीती तीन मार्च को रामतीरथ के साथ हुआ था।
मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। कुछ दिनों बाद से ही सोने की चेन की मांग को लेकर मनीषा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। मनीषा ने आरोप लगाया कि सोमवार को पति और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।
जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि यदि वह बिना दहेज वापस आई तो उसकी जान ले ली जाएगी। मनीषा ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर पति सहित दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।