अमृतपुर/फर्रुखाबाद: जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर (Rajepur police station) के अंतर्गत एक गांव निवासिनी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पुत्री ससुराल से मायके आई हुई थी। 22 सितंबर को घर से गायब (missing) हो गई। बीते महीने पुत्री के साथ गांव नगला केवल के दबंग आकाश विकास पुत्र संतोष व सतीश पुत्र अनिल और अनिल व संतोष पुत्र सोनपाल द्वारा मारपीट व छेड़छाड़ की गई थी।
जिसका मुकदमा थाना राजेपुर में दर्ज कराया गया था।जिसके बयान 15 सितंबर को न्यायालय में कराए गए थे। बयान कराने के बाद पुत्री को मायके ले आए थे। दबंगों द्वारा लगातार बयान न देने और मुकदमा वापस लेने के लिए धमकियां मिलती रहती थी। पुत्री 22 सितंबर को मम्मी के साथ रात में छत पर सो रही थी। सुबह जब देखा तो पुत्री छत पर नहीं थी।
पीड़िता ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। किसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे दबंग लोगों पर शक है। कि इन्हीं लोगों द्वारा मेरी पुत्री को गायब किया गया है। दबंग लोगों द्वारा मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। और मेरे परिवार को जान मान का खतरा दबंगों से बना हुआ है।