मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद थाना (Mohammadabad police station) क्षेत्र के गांव अहिमलापुर निवासी राजपाल ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री जूली की शादी थाना नवाबगंज के गांव उम्बरपुर में 20 अप्रैल 2025 को सत्यवीर के साथ की थी l मृतका जूली एक महा पूर्व अपने मायके में आकर रह रही थी l 10 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे जूली ने कमरे में पंखे के कुंडे के सहारे दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली l
बाहर काम कर रही मृतका की भाभी मधु ने जूली को आवाज दी l काफी देर तक जब जूली ने प्रतिक्रिया नहीं दी तो मधु ने कमरे में जाकर देखा तो जूली का शव दुपट्टे के सहारे लटक रहा था l आसपास के ग्रामीण की मदद से शव को नीचे उतारा तथा ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी l मृतका की मां लक्ष्मी अपनी छोटी पुत्री निशा के साथ आलू की फसल में दवा डालने गई थी l पिता राजपाल एवं बड़ा भाई जीतू दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं l मृतका के ससुराल में सूचना दे दी गई है l
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की l नायब तहसीलदार सनी कनौजिया की देखरेख में उप निरीक्षक अनिल सिकरवार ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


