कंपिल, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के गांव जिजौटा बुजुर्ग में रविवार देर रात एक विवाहिता (Married woman) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, जबकि मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या न मानते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने पति सहित छह आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव जिजौटा बुजुर्ग निवासी अनूप कुमार चौहान की 24 वर्षीय पत्नी ने देर रात घर के जीने में खिड़की के सहारे तार से फांसी लगाकर जान दे दी। जब घरवालों ने महिला का शव लटकता देखा, तो हड़कंप मच गया। मृतका के मायके पक्ष को सूचना दी गई, जिसके बाद थाना अमृतपुर के गांव हरसिंहपुर ग़लवार निवासी मृतका के पिता सर्वेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।
घटना स्थल पर पहुंचते ही पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि बेटी की शादी दो वर्ष पूर्व अनूप कुमार से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले एक बाइक और एक लाख रुपये की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे थे।
सर्वेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि जब मांग पूरी नहीं हुई तो उनकी बेटी की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे।मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अनूप सिंह, जेठ अनिल सिंह, जेठानी रेनू सिंह, भांजी अंशिका, देवर अज्जू और सास के खिलाफ दहेज हत्या (धारा 304B, 498A) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया, “मामला गंभीर है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”