गोंडा: जनपद गोंडा के कोतवाली नगर अंतर्गत बरियार पुरवा में एक विवाहिता (Married woman) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या (suicide) कर ली। बताया जा रहा है घटना के समय पति सपन कुमार अपने बच्चों के संग बाजार गया था और जब वापस लौट कर आया तो घर के भीतर की स्थिति देखकर दंग रह गया।और तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया वहीं सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार कोतवाली नगर अंतर्गत बरियारपुरवा के सपन कुमार उर्फ पिंटू की पत्नी का उम्र करीब 35 वर्ष मंगलवार के सुबह करीब 10 बजे घर के भीतर फांसी के फंदे से लटक कर संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर ली, घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उसे समय पिंटू अपने तीन बच्चों के साथ बाजार गया था और वापस लौट कर आया तो देख कर दंग रह गया।वहीं आसपास लोगों ने बताया कि सपन कुमार उर्फ पिंटू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है।
मंगलवार की सुबह मृतका पिंका घर में झाड़ू पोछा करके भीतर के कामकाजों को निपटा रही थी, ऐसी कोई बात नहीं थी।लेकिन अचानक हुई घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई और तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना देते हुए पिंटू कुमार ने जब नगर कोतवाली पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर विवेक कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बरियार पूरवा में घर के भीतर एक विवाहिता की फांसी के फंदे से लटक कर मौत होने की सूचना मिली थी जिस पर निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अन्य जांच पड़ताल की जा रही है।