मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम कटिन्ना मानिकपुर में एक विवाहिता (Married woman) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान 26 वर्षीय अंजली के रूप में हुई है, जिसकी शादी चार वर्ष पूर्व जनपद कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के नौगांव निवासी कृपाल सिंह ने करण पुत्र रमेश चंद्र जाटव से की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अंजली ने घर के अंदर बरामदे की छत में लगे कड़े से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब अंजली के ससुर रमेश चंद्र और सास सीमा देवी, जो घर के बाहर सो रहे थे, ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। संदेह होने पर उन्होंने पड़ोसियों की मदद से छत के रास्ते देखा तो अंजली का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
सूचना पर पहुंचे परिजनों और डायल 112 पुलिस की मदद से शव को नीचे उतारा गया। पुलिस को मृतका के फूफा अविनाश, निवासी ज्योता ने फौती की सूचना दी। ससुर रमेश चंद्र के अनुसार घटना से पहले अंजली अपने पति करण से फोन पर बात कर रही थी, जिससे विवाद की आशंका भी जताई जा रही है। करण एक निजी कंपनी में मोटरसाइकिल पार्ट्स बनाने का कार्य करता है और 30 जून को ही नौकरी के लिए दिल्ली गया था।
मृतका के पिता कृपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि अंजली पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मानसिक दबाव डाला जा रहा था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटनास्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार मनीष वर्मा और उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश उपाध्याय की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
अंजली अपने पीछे दो छोटी बेटियों — अंशिका (3 वर्ष) और समिया (1 वर्ष) को छोड़ गई है। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, खासकर सास सीमा देवी बेसुध हो गईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।