फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी जान अली भीकमपुर में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता (Married woman) का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। नगर पालिका में सफाई कर्मी के पद पर तैनात अनिल बाल्मिक की 28 वर्षीय पत्नी सोनम ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे मोहल्ले में शोक और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ड्यूटी से लौटने पर सामने आई दर्दनाक सच्चाई
जानकारी के अनुसार अनिल रोज की तरह सुबह अपनी ड्यूटी पर चला गया था। करीब सुबह 10 बजे जब वह घर लौटा तो दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसे अनहोनी की आशंका हुई।
चार माह का बेटा नीचे मिलने से बढ़ी बेचैनी
इसी दौरान अनिल को पता चला कि उसका चार माह का बेटा नीचे रहने वाली चाची के पास है। यह सुनते ही उसकी चिंता और बढ़ गई। इसके बाद उसने दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां सोनम का शव फांसी पर लटका देख वह स्तब्ध रह गया।
दुपट्टे से लगाया गया था फंदा
बताया गया कि सोनम ने बेड पर खड़े होकर छत में लगे कुंडे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। मोहल्ले के लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मायके की पहचान, छह साल पहले हुआ था विवाह
मृतका सोनम कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला कैट कॉलोनी कासिमबाग निवासी मदनलाल की पुत्री थी। उसका विवाह करीब छह वर्ष पूर्व अनिल बाल्मिक से हुआ था। सोनम के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें दो वर्षीय पुत्री सोना और चार माह का बेटा शामिल है। बताया गया कि घटना से कुछ समय पहले ही सोनम अपनी पुत्री को कन्हई नगला स्थित स्कूल छोड़कर घर लौटी थी।
पुलिस व फोरेंसिक टीम ने की जांच
घटना की सूचना मिलते ही मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अजब सिंह बीबीगंज चौकी प्रभारी नितिन कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
मानसिक परेशानी की बात आई सामने
मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि चार माह पहले बेटे के जन्म के बाद से सोनम मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और उसका इलाज भी कराया जा रहा था। परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की मांग की, हालांकि पुलिस ने नियमानुसार पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही।
पति ने किसी विवाद से किया इनकार
वहीं मृतका के पति अनिल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कभी किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ। उसने कहा कि सुबह घर के सभी लोग नगर पालिका की सफाई ड्यूटी पर चले जाते थे। थानाध्यक्ष अजब सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।


