मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। दहेज उत्पीड़न के एक पुराने मामले में आरोपी पति द्वारा ससुराल में जबरन घुसकर महिला के साथ बेरहमी से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई ने थाना मोहम्मदाबाद में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जैतपुर, थाना मोहम्मदाबाद निवासी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन अमिता (31) का विवाह 10 जून 2014 को पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, निवासी दौलतपुर, थाना करहल, जनपद मैनपुरी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था। विवाह में करीब 20 लाख रुपये खर्च किए गए, इसके बावजूद आरोपी पति दहेज से संतुष्ट नहीं था।
पीड़िता के भाई का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही आरोपी ने अमिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और गाली-गलौज, मारपीट व मानसिक उत्पीड़न करता रहा।
मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन
पीड़िता के साथ मारपीट और दहेज उत्पीड़न से जुड़ा एक मुकदमा पहले से ही माननीय न्यायालय मैनपुरी में विचाराधीन है। इसके बावजूद आरोपी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।
पीड़ित परिवार के अनुसार 29 जनवरी 2026 को सुबह करीब 11:30 बजे, आरोपी पति मोहम्मदाबाद स्थित अवंतिबाई नगर में पीड़िता के नवनिर्मित मकान में जबरन घुस आया। आरोप है कि आरोपी ने अमिता के साथ गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे और लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने पीड़िता और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है। पीड़िता के भाई ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here