फर्रुखाबाद: मरहूम पूर्व विधायक इजहार आलम खां की पुत्री एवं सपा नेत्री Maria Alam कायमगंज व शमशाबाद क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित (flood victims) इलाक़ों में नाव के जरिये पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की और मुसीबत के इस समय में साथ खड़े होने का वायदा किया।
मारिया आलम जो कि एक सोशल वर्कर्स भी हैं ने अपने पिता की मृत्यु के बाद समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और एक फायर ब्रांड नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है।वह समाज सेवा करने में अपने पिता की तरह ही अग्रणी भूमिका निभाती हैं जहां बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि जाने से कतरा रहे हैं।
ऐसे में सपा नेत्री मारिया आलम अपनी टीम के साथ कंपिल कायमगंज , शमशाबाद क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बहबलपुर मिस्तनी, इकलहरा, सिवारा, कमुद्दीपुर, नागा सैय्यद आदि में पहुंची। उन्हें अपने बीच देख बाढ़ पीड़ित जनों ने अपनी व्यथा सुनाई। जिसपर मारिया आलम ने सार्थक आश्वासन दिया।