जयकवाडी और माजलगांव बांध से छोड़ा गया पानी, किसानों को राहत की मांग
महाराष्ट्र। मराठवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। छत्रपति संभाजीनगर, जालना और बीड़ जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे 129 राजस्व इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई।
जयकवाडी और माजलगांव बांध लगभग पूरी तरह भर चुके हैं। लगातार बारिश के चलते इन बांधों से क्रमशः 1.03 लाख और 1.15 लाख क्यूसेक पानी गोदावरी नदी में छोड़ा गया। जालना और बीड़ जिलों के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई, जिससे नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा। बीड़ जिले के माजलगांव क्षेत्र में एक ही रात में 160 मिमी तक वर्षा हुई, जबकि छत्रपति संभाजीनगर और जालना में भी भारी बारिश हुई।
धाराशिव जिला पहले से ही जलभराव की समस्या से जूझ रहा है, और इस बार की बारिश ने स्थिति और खराब कर दी है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य सरकार से प्रभावित किसानों को तुरंत राहत देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति से खेतों और फसलों को गंभीर नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए जाएँ।