28 C
Lucknow
Tuesday, September 16, 2025

मराठा समाज ने धूमधाम से मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती

Must read

  • रैली में गूंजे जय भवानी-जय शिवाजी के नारे, सरदार पटेल युवा मंच ने किया माल्यार्पण

फर्रुखाबाद। मराठा समाज द्वारा वीर छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नेकपुर चौरासी स्थित शिवाजी प्रतिमा स्थल पर सुबह से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सेंट्रल जेल चौराहे से एक भव्य रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। रैली के दौरान पूरे मार्ग पर ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ के गगनभेदी नारे गूंजते रहे।

सरदार पटेल युवा मंच द्वारा भी माल्यार्पण किया गया। मंच के अध्यक्ष गौरव कटियार एवं युवा अध्यक्ष सनी कटियार ने बताया कि इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को एकता और सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज केवल मराठा समाज के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं, जिनकी वीरता और प्रशासनिक कुशलता से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

रैली सेंट्रल जेल चौराहे से प्रारंभ होकर भोलेपुर होते हुए शिवाजी संस्थान तक पहुंची। पूरे मार्ग पर ढोल-नगाड़ों की गूंज और पुष्प वर्षा से माहौल भक्तिमय हो गया। शिवाजी संस्थान पर पहुंचकर समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी के आदर्शों और उनकी देशभक्ति पर प्रकाश डाला।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष गौरव कटियार, अनुराग कटियार, पीयूष गंगवार, अतुल कटियार, सौरभ कटियार, शीतला माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सचिन कटियार, मोनू कटियार, विकास कटियार, विनीत कटियार एडवोकेट, डॉ. भानु कटियार, सनी कटियार, प्रवेश कटियार, शालू कटियार, ऋतिक कटियार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को समाज के लोगों ने सराहा और इस तरह के कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की अपील की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article