30.4 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

लोहिया चिकित्सालय में कई दवाएं खत्म, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

Must read

गरीब मरीज बिना इलाज के लौट रहे घर, जन औषधि केंद्र बना एकमात्र सहारा

फर्रुखाबाद: डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय (Lohia Hospital) में इन दिनों दवाओं की भारी कमी देखी जा रही है। अस्पताल की औषधि भंडार सूची में दर्ज कई आवश्यक दवाएं समाप्त हो चुकी हैं, जिससे इलाज कराने आने वाले मरीजों को गहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में बीते कुछ दिनों से ब्लड प्रेशर, शुगर, संक्रमण और दर्द निवारक जैसी सामान्य दवाएं तक मरीजों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। डॉक्टर पर्चा तो लिख देते हैं, लेकिन जब मरीज दवा काउंटर पर पहुंचते हैं, तो उन्हें बताया जाता है कि “यह दवा फिलहाल उपलब्ध नहीं है”।

ऐसे में मरीजों को मजबूरन जन औषधि केंद्र का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि, कई गरीब मरीज जिनके पास दवा खरीदने के लिए पैसे नहीं होते, वे मायूस होकर बिना इलाज के ही वापस अपने गांव लौट जाते हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दवा आपूर्ति में विलंब के कारण अस्थायी समस्या उत्पन्न हुई है और जल्द ही स्टॉक भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं, मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि हर बार यही समस्या खड़ी हो जाती है, जिससे सरकारी अस्पतालों पर लोगों का भरोसा कमजोर पड़ता जा रहा है।

एक मरीज ने बताया, “डॉक्टर ने तीन दवाएं लिखीं, लेकिन एक भी अस्पताल में नहीं मिली। जन औषधि केंद्र से खरीदने को कहा गया, पर हमारे पास पैसे नहीं थे, इसलिए हम वापस लौट आए।” स्थानीय नागरिकों ने शासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से लोहिया चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, ताकि गरीब और जरूरतमंद मरीजों को इलाज में दिक्कत न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article