28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

गोंडा के कई मुख्य मार्ग झाड़ियों से ढके, चलना दूभर अतिक्रमण से कराह रही सड़के

Must read

विभागीय शिथिलता के कारण जनपद में आई दुर्घटनाओं की बाढ़, नहीं हट रहे अतिक्रमण

यूथ इंडिया समाचार गोंडा: विभागीय शिथिलता के कारण Gonda जनपद के कई रूटों पर मुख्य मार्गो (main roads) की भीषण दुर्दशा देखने को मिल रही है, मुख्य मार्गो के पटरियों की साफ-सफाई व समुचित रखरखाव न होने के कारण पटरिया विलुप्त हैं और अगल-बगल दुकानदारों द्वारा व्यापक स्तर पर अतिक्रमण करके रोड पर गिट्टी,मोरंग तथा ढाबली रखकर अवैध कब्जा जमा लिया गया है।जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात है।और बड़े वाहनों के आते ही छोटे वाहन, पैदल व साइकिल चलाने वालों के लिए यह अतिक्रमण और विभागीय उदासीनता जानकी जोखिम बन जा रही है।

जनपद के दर्जी कुआं- मनकापुर मार्ग तथा डुमरिया डीह से तरबगंज मार्ग और गोंडा से धानेपुर मार्ग की स्थिति बद से बदतर है इन मार्गों पर न तो स्पष्ट पटरिया दिख रही है और न ही इमरजेंसी में आप अतिक्रमण होने की वजह से साइड ले सकते हैं।सूरज ढलते ही साइकिल से चलना और बड़े वाहनों के आने पर साइड में होना जाना जान को जोखिम में डालना है।ऐसे में राहगीरों का मानना है कि करीब 10 वर्ष पहले ऐसा होता था कि पीडब्लूडी अपने स्तर से गैंगवार पटरियो पर सफाई अभियान चलाकर दुरुस्त करता रहता था,लेकिन अब तो न पटरिया दुरुस्त होती हैं और न ही झाड़ियों की सफाई की जाती है।

इसके साथ ही विभागीय उदासीनता के चलते मुख्य मार्गों के अगल-बगल रोड से सटाकर दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण करके रोड पर गिट्टी,बालू,मौरंग का ढेर लगा दिया गया है। और बचे स्थानो पर लोग ढावली रखकर व्यवसाय भी कर रहे हैं। जिससे आए दिन भीषण दुर्घटनाएं हो रही हैं, उसके बावजूद विभाग की जिम्मेदार एसी रूम से बाहर निकलने की जहमत नहीं ले रहे हैं। वही इस संबंध में जब विस्तृत जानकारी व अतिक्रमण तथा झाड़ियों की सफाई को लेकर अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी गोंडा योगेन्द्र सिंह से बात की गई।

उन्होंने झाड़ियों की बात स्वीकारते हुए कहा कि 7 मीटर की सड़क 5 मीटर नही नहीं दिखाई दे रही है,जिसके कटाई छटाई के लिए अत्याधुनिक मशीन मंगाई जा रही है जिसको क्रय करने के लिए विगत एक महीने पहले ही पत्र लिखा गया है और दीपावली तक आने की संभावना है। इसके साथ ही बताया कि पहले गैंग होती थी अब वो कर्मचारी रिटायर हो गए हैं, जिससे साफ सफाई में समस्या हो रही है।तथा अतिमण को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके संबंध में नोटिस दी जाती है और नोटिस देकर के अभियान चलाए जाते हैं। तथा तत्काल अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्यवाही कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए निर्देशित करूंगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article