25 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन, विधायक सुशील शाक्य सहित कई गणमान्य रहे उपस्थित

Must read

– योग गुरु जंग सिंह वर्मा के नेतृत्व में हुआ योग अभ्यास, नागरिकों में दिखा उत्साह

नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नवाबगंज में एक भव्य और प्रेरणादायक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई योग गुरु जंग सिंह वर्मा ने की, जिसमें अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत और भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अतिथियों ने योग की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक, आत्मिक और शारीरिक उन्नयन का मार्ग है, जो भारत की महान ऋषि परंपरा का उपहार है।”
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ, संतुलित एवं सशक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनें।

कार्यक्रम में महावीर प्रसाद राठौर, योगेंद्र सिंह राठौड़, शिवमंगल सिंह, आदेश राठौर, आकाश गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, विकास गंगवार, अम्बुज भारद्वाज, सूर्यकांत गंगवार सहित अनेक लोगों ने भाग लेकर विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया।

सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में कहा कि “योग हमें स्वस्थ और सशक्त बनाने में सहायक है, और इसे हमें अपनी दैनिक जीवनशैली में जरूर शामिल करना चाहिए।”

नवाबगंज में हुए इस योग आयोजन ने स्थानीय नागरिकों को स्वस्थ जीवन के प्रति सजग और जागरूक करने का कार्य किया। कार्यक्रम की व्यवस्था और समन्वय सराहनीय रहा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता दिखाई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article