कांग्रेस पर लगाए वोट चोरी और झूठ फैलाने के आरोप
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। बिहार में राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि “वोट चोरी का काम कांग्रेस ने सबसे पहले किया था।”
मंत्री ने कहा कि पहली बार वोट चोरी कांग्रेस के नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी। दूसरी बार यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को हराने में हुआ और तीसरी बार वाराणसी में जब मतपेटी को गंगा नदी में फेंक दिया गया। उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों को “हताशा में उठाया गया कदम” बताया और कहा कि कांग्रेस झूठ बोल रही है।
राजभर ने राहुल गांधी के मंच से दिए गए बयानों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देना और आरएसएस को अपशब्द कहना, यह कांग्रेस नेताओं की बौखलाहट और भाषा का दुरुपयोग है।”
अखिलेश यादव की बिहार यात्रा पर भी मंत्री राजभर ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव मध्य प्रदेश गए थे, तब उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज बताया था, और वहां भाजपा की सरकार बन गई। अब मुसलमानों के दबाव में उन्हें बिहार जाना पड़ा है। राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि “रथ पर सवार होकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव बिहार में भाजपा की सरकार बनवा देंगे।”