झांसी। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या की शिकायत पर बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। झांसी के सीपरी बाजार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्री ने कानून-व्यवस्था और कार्यशैली को लेकर असंतोष जताया था। शिकायत मिलने के बाद उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर का स्थानांतरण कर दिया।