मऊ| मादी सिपाह स्थित संत विनोबा भावे इंटर कॉलेज में बुधवार को नगर विकास व ऊर्जा विभाग की करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण के दौरान महिलाओं ने अवर अभियंता पवन मिश्रा पर लापरवाही, उत्पीड़न और अवैध वसूली का आरोप लगाया। जनता की शिकायत सुनते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जेई पवन मिश्रा की तारीफ की, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई। मंत्री ने महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए विशेष कैंप लगाने का आश्वासन दिया। ऊर्जा मंत्री के पीआरओ ने बताया कि यदि किसी कर्मचारी की गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।