नई दिल्ली: पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लेते हुए उसको धूल चटा दी। पाकिस्तान को बर्बाद करके छोड़ दिया। पाकिस्तान को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर नाम से मिशन चलाया गया। इसी को लेकर फेमस सिंगर और दिल्ली से बीजेपी लोकसभा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने हाल ही में अपना नया गाना ‘ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) – सिंदूर की लालकार’ (Sindoor Ki Lalkar) लॉन्च किया है। भारतीय सेना के सम्मान और देश के प्रति ये गाना लॉन्च किया गया है। गाने को रिलीज हुए कुछ घंटे बाद ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में जल, थल और वायु सेना के स्ट्रगल को दिखाया गया है।
.
ऑपरेशन सिंदूर एक ऐसा मिशन है जो देश की सेफटी और मान-सम्मान के लिए किया गया है। इस गाने के जरिए मनोज तिवारी ने भारतीय सेना के जल, थल और वायु सेना के बहादुरी और त्याग को सलाम किया है। इस गाने में उन जवानों की कहानियां और उनकी लड़ाई की झलक है, जो देश की सीमाओं पर दिन-रात खड़े रहते हैं।
मनोज तिवारी के इस गाने का मकसद देशवासियों के दिलों में भारतीय सेना के लिए गर्व और सम्मान की भावना को और मजबूत करना है। इस गाने में उस जज्बे को खूबसूरती से पेश किया गया है। देश के जवान हर तरह की मुश्किलों को पार कर देश की रक्षा करते हैं। मनोज तिवारी की आवाज में इस गाने की ताकत और भी बढ़ जाती है।