भाई-बहन के अटूट बंधन को समर्पित अद्वितीय परंपरा
फर्रुखाबाद: Raksha Bandhan जैसे पवित्र पर्व पर 18 वर्षों से चली आ रही मिसाल इस वर्ष भी कायम रही। शनिवार को पूर्व विधान परिषद सदस्य Manoj Agrawal एवं नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल ने गायत्री इंटरनेशनल स्कूल, चौरासी में भव्य रक्षा बंधन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर वे सभी बहनें आमंत्रित थीं, जिनका विवाह अब तक अग्रवाल दंपत्ति ने सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से करवाया है।
मध्याह्न 12 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। 550 से अधिक महिलाओं ने मनोज अग्रवाल, वत्सला अग्रवाल एवं उनके सुपुत्र देवांश अग्रवाल को रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद दिया। विद्यालय प्रांगण में “भाई-बहन के पवित्र रिश्ते” की गरिमा और अपनत्व का अद्वितीय माहौल छा गया।
समारोह में मोना बाजपेई, आदित्य दीक्षित, सुनील तिवारी, रोशन पांडे, सुंदर गुप्ता, शिवम गुप्ता, सन्नू गुप्ता, अन्नू गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, हीरा गुप्ता, मनोज गुप्ता, फ़ुक्की गुप्ता सहित नगर के अनेक संभ्रांत नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मनोज अग्रवाल ने कहा कि “यह रिश्ता केवल धागे का नहीं, बल्कि विश्वास, स्नेह और संरक्षण का है। इन बहनों का आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।” वत्सला अग्रवाल ने भी सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने जीवन का अमूल्य अनुभव बताया।