28 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

फन रिपब्लिक मॉल में मैंगो फेस्टिवल हुआ शुरू

Must read

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) का प्रसिद्ध शॉपिंग गंतव्य फन रिपब्लिक मॉल (Fun Republic Mall) में इस चिलचिलाती गर्मी में लखनऊवासियों के लिए राहत के आम लेकर आया है। फन रिपब्लिक मॉल में 23 मई से 25 मई तक मैंगो फेस्टिवल (Mango festival) की शुरुआत हो चुकी है। जानी-मानी शेफ नंदनी मोतियानी ने 23 मई को मैंगो फेस्ट का उद्घाटन किया। गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में पैरेंट्स के लिए बच्चों का मनोरंजन करना जरूरी हो जाता है।

फन रिपब्लिक मॉल ने पैरेंट्स की चिंता दूर करने का काम किया है और 23 मई से 25 मई तक मैंगो फेस्ट का आयोजन किया है, जिसमें ग्राहक मॉल आएं और इस चिलचिलाती गर्मी में मैंगो फेस्ट का आनंद लें। इस मैंगो फेस्ट में बीस से ज्यादा प्रकार के आमों की खास वैरायटी मौजूद है। जिसमें बंगनपल्ली, अल्फांजो, तोतापुरी, सिंधुरा, मल्लिका, राम केला, लंगड़ा, चौसा, थूरू, सफेदा, केसर, रत्ना, फजली, दशहरी, बंबई ग्रीन, किशन भोग इत्यादि किस्म के आम मौजूद रहेंगे, जिन्हें ग्राहक देखने के साथ-साथ खरीद भी सकेंगे।

24 मई को किड्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, जबकि 25 मई यानी अंतिम दिन ‘वूमेन शेप मेनिया’ का आयोजन होगा। मैंगो फेस्टिवल के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की अलग-अलग प्रतियोगिताएं ग्राहकों का उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ उनका मनोरंजन भी करेंगी।

फन रिपब्लिक मॉल के जनरल मैनेजर अश्वनी सिंह ने कहा कि इस गर्मी फलों का राजा आम लखनऊवासियों को ठंडक का एहसास कराएगा। हमने देश के कोने-कोने से भिन्न-भिन्न प्रकार के आमों को मैंगो फेस्ट में लाने का प्रयास किया है, ताकि ग्राहकों को कुछ नया देखने को मिले। 30 से अधिक प्रकार की अलग-अलग प्रजातियों के आम हम इस फेस्टिवल में लेकर आए हैं, ताकि ग्राहक सभी प्रकार के आमों का लुत्फ़ उठा सकें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article