शमशाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र में दबंगई और अवैध पेड़ कटान का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम धम ग़मा निवासी वेदराम पुत्र नानिकचंद ने ग्राम खुडना खार धम ग़मा निवासी प्रदीप कुमार उर्फ तेजपाल पर आम व यूकेलिप्टस के पेड़ों (trees) की अवैध कटान, धमकी और गाली–गलौज के आरोप लगाते हुए शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी है।
पीड़ित वेदराम के अनुसार आरोपी प्रदीप कुमार शातिर प्रवृत्ति का व्यक्ति है और अराजकतत्वों से उसका करीबी संबंध है। तहरीर में बताया गया है कि पीड़ित के आम के बाग में खड़े पेड़ों की मोटी–मोटी डालें काट दी गईं, जिनकी मात्रा लगभग चार से पाँच ट्रालियों की बताई जा रही है। वहीं, दूसरे खेत में स्थित नींबू के बाग में लगे यूकेलिप्टस के कई पेड़ आरोपी द्वारा कटवाकर बेच दिए गए।
पीड़ित ने आगे बताया कि आम के बाग की चौहद्दी में खुदी खाई को भी आरोपी ने जोत दिया, जिससे बाग की सुरक्षा व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं, आरोपी ने बंबा की पटरी काटकर बाग से ट्रैक्टर निकालना शुरू कर दिया। जब वेदराम ने इसका विरोध किया तो आरोपी भड़क उठा और गाली–गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
तहरीर में यह भी उल्लेख है कि आरोपी के घर पर अक्सर अराजकतत्व इकठ्ठा होते हैं, जो पीड़ित के घर के बाहर शराब पीकर अभद्र व्यवहार करते हैं। इससे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। पीड़ित ने पुलिस चौकी फैजबाग तथा शमशाबाद थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


