मुंबई| स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को नवी मुंबई में खेले गए तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज पर 60 रनों की बड़ी जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मंधाना ने 47 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, जबकि ऋचा घोष ने 21 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाकर टीम को 217 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में, वेस्टइंडीज की टीम 157/9 तक ही पहुंच सकी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरुआत में ही उमा छेत्री का विकेट गंवा दिया, लेकिन मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मंधाना ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ओस से मददगार सतह का पूरा फायदा उठाया। जेमिमा ने 39 रनों का योगदान दिया, जबकि युवा राघवी बिष्ट ने मंधाना के साथ मिलकर 44 रनों की साझेदारी की। हालांकि, मंधाना शतक से चूक गईं, लेकिन उनकी पारी ने भारत के बड़े स्कोर की नींव रख दी।
पारी के अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और पांच छक्कों व तीन चौकों की मदद से टीम को 200 के पार पहुंचाया। बिष्ट ने 31 रनों की उपयोगी पारी खेली और घोष को स्ट्राइक देकर भारत की पारी को और मजबूती दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई। हेले मैथ्यूज और डिएंड्रा डॉटिन ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बड़ी साझेदारी बनाने का मौका नहीं दिया। चिनेल हेनरी ने अंत में 43 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी साबित हुई। भारत की ओर से राधा यादव ने 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को झकझोर दिया।
भारत की फील्डिंग इस मैच में बेहतर रही, और गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखते हुए मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। राधा यादव की स्पिन और अन्य गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन ने सुनिश्चित किया कि वेस्टइंडीज लक्ष्य से बहुत दूर रह जाए। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखी।