फर्रुखाबाद। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को रविवार को नगर फतेहगढ़ के बूथ संख्या 36 पर श्रद्धा और उत्साह के साथ सुना गया। यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रमला के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुनकर देशवासियों को नई ऊर्जा और सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तभी सफल होगा जब हम सभी स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे और स्थानीय उत्पादों को अपनाएंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के संदेश को गंभीरता से सुना और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अभय चौहान, रेखा सोमवंशी, बिटाना चौहान, मीनाक्षी पाल, हेमलता, संजीव राठौड़, सुनील गुप्ता, सुमन राजपूत, प्रतिभा राजपूत, एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
“मन की बात” कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों से सीधे संवाद करते हैं और सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय तथा सांस्कृतिक विषयों पर विचार रखते हैं। यह कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में आम नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करता है।