15 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

नशीला पदार्थ सुघाकर महिला को लूटने वाले गिरफ्तार,जेवर व नगदी बरामद

Must read

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के पिपरगांव के पास महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर (drugging and robbing woman) उसे लूट लेने के मामले में मुकदमे की विवेचना करते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों सहित बाल अपचारियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से₹15000 नगद सोने व चांदी की जरूरत बरामद हुए हैं। पकड़े गय आशिक और उसके साथी बाल अपचारियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए तय चोरियां करते हैं।

उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने अपने ही गांव में सर्वेन्द्र के घर में घुसकर उसकी सो रही मां को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उनके शरीर से सोने के टॉप्स, सोने की हाय (पत्ता) और चांदी की पायल चोरी कर ली थीं । चोरी किए गए इन जेवरों को उन्होंने मुरहास कन्हैया स्थित बालाजी ज्वैलर्स’ के मालिक रोहित वर्मा को बेच दिया था, जिसने इसके बदले उन्हें 18,000 रुपये नकद दिए थे।

इस राशि में से 3,000 रुपये उन्होंने खाने-पीने में खर्च कर दिए और शेष 15,000 रुपये टिल्लू भट्टा के पास ईंट की बाउंड्री के पास आपस में बराबर बांट लिए थे। पुलिस ने सुनार रोहित वर्मा को भी हिरासत में ले लिया।सुनार रोहित वर्मा ने भी स्वीकार किया कि उसने लालच में आकर इन लड़कों से चोरी के जेवर खरीदे थे। साक्ष्य छिपाने की नियत से उसने सोने के टॉप्स और हाय को गलाकर टिकिया का रूप दे दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article