26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

महिला सुरक्षा से जुड़ी मोबाइल एप लॉन्च करेंगी ममता सरकार

Must read

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से बंगाल सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है। कोलकाता की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यही वजह है कि बंगाल सरकार ने भी महिलाओं की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी की हैं।

महिला सुरक्षा (Women Safety) के मुद्दे पर शनिवार को एक बैठक हुई, जिसमें सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) भी वर्चुअली शामिल हुईं।

इस बैठक में ही सरकारी संस्थानों में महिला सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश तय किए गए। मुख्यमंत्री के सलाहकार अलापन बंदोपाध्याय ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा और जल्द ही उन्हें लागू कर दिया जाएगा।

पशुपति पारस को बड़ा झटका, बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडे बीजेपी में हुए शामिल

इनके मुताबिक महिला सुरक्षा (Women Safety) से जुड़ी एक मोबाइल एप लॉन्च की जाएगी। साथ ही सुरक्षाकर्मियों में महिलाओं की भी भर्ती की जाएगी और साथ ही संस्थानों को महिलाओं की रात की ड्यूटी न लगाने के लिए कहा जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article