21 C
Lucknow
Wednesday, October 29, 2025

गोवा में मल्लिकार्जुन खरगे की फोटो को लेकर मचा सियासी बवाल,जानें पूरा मामला

Must read

गोवा में एक बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है। यह विवाद गोवा कांग्रेस के उस बैनर को लेकर हो रहा है जो कांग्रेस की ओर से गोवा स्थापना दिवस पर पणजी में आयोजित कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया था। बैनर पर सभी नेता नजर आ रहे हैं, लेकिन पार्टी अध्यक्ष म‌ल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की तस्वीर नदारद है।

भाजपा ने इसे दलित विरोधी करार दिया है। भाजपा का आरोप है कि बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, इससे पहले कांग्रेस ने दक्षिण गोवा के नवेलिम इलाके में बुलाई गई पब्लिक मीटिंग भी निरस्त कर दी थी, जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे को मौजूद रहना था, भाजपा का कहना है कि इन बातों से कांग्रेस की दलित विरोधी मनसिकता उजागर हो गई है।

30 मई को हुआ था गोवा स्टेटहुड कार्यक्रम

कांग्रेस ने 30 मई को गो‌वा स्थापना दिवस पर एक अधिकारिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। पणजी में गोवा स्टेटहुड डे के नाम से आयोजित कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए पोस्टर पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और गोवा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर समेत तमाम नेताओं की तस्वीर लगाई गई थी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर नदारद थी। गोवा भाजपा की ओर से कांग्रेस के बैनर की तस्वीर ट्वीट पर शेयर करते हुए दलित विरोधी होने का आरोप लगाया गया है।

भाजपा ने लगाया दलित विरोधी होने का आरोप

भाजपा का कहना है कि कार्यक्रम के बैनर से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर सिर्फ इसलिए हटा दी गई, क्योंकि वह दलित समाज से आते हैं। इस वाकये से कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता उजागर होने का आरोप लगाते हुए गोवा भाजपा ने ट्वीट कर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष की तस्वीर बैनर से गायब होने के आरोप पर गोवा प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर की सफाई भी सामने आई है।

उन्होंने कहा है कि बैनर से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर गलती से हट गई। अन्य सभी बैनरों में उनकी तस्वीर लगी हुई थी। भाजपा छोटी से गलती को लेकर खामखां तूल देने का काम कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article