पार्सल मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक आग, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में काबू पाया

0
4

बरेली| शनिवार सुबह परसाखेड़ा क्षेत्र से गुजर रही एक पार्सल मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक आग भड़क गई। बरेली जंक्शन पहुंचने से पहले ही लोको पायलट ने बोगी से निकलता धुआं देखकर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी सतर्क हो गए और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।

बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी को रोका गया और जिस डिब्बे में आग लगी थी, उसे तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया गया। एहतियातन रेलवे कर्मियों ने आसपास का पूरा क्षेत्र खाली करा लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया।

बताया गया कि यह पार्सल मालगाड़ी दिल्ली से झारखंड के लिए रवाना हुई थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। रेलवे की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान ने बताया कि घटना सुबह हुई थी और आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को दोबारा रवाना कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here