14 C
Lucknow
Wednesday, December 24, 2025

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बड़ा ट्विस्ट: मिहिर के मुंह पर प्रॉपर्टी के कागज फाड़कर मारेगी तुलसी

Must read

मुंबई: टीवी के आइकॉनिक सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में आने वाले एपिसोड्स (episodes) में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। शो एक बार फिर उस मोड़ पर पहुंच गया है, जहां तुलसी का आत्मसम्मान और परिवार के रिश्ते आमने-सामने खड़े नजर आएंगे।

आने वाले एपिसोड में किरण हमेशा की तरह अपने भाई मिहिर का सपोर्ट करता दिखाई देगा। किरण विदेशी सोच के साथ तुलसी को एक आम औरत की तरह ट्रीट करेगा और यह जताने की कोशिश करेगा कि वह इस घर से यूं ही नहीं जा सकती।

किरण यह समझने में पूरी तरह नाकाम रहेगा कि तुलसी के लिए उसका परिवार, रिश्ते और स्वाभिमान ही उसकी सबसे बड़ी दौलत हैं। वह यह सोचता है कि पैसों और प्रॉपर्टी के दम पर तुलसी को चुप कराया जा सकता है और मिहिर को भी सुकून मिल जाएगा।

नए प्रोमो में दिखाया गया है कि किरण तुलसी को लालच देने की कोशिश करता है और कहता है कि वह सब कुछ लेकर इस घर से जाएगी। वहीं मिहिर भी चुपचाप यह सब देखता रहेगा, जिससे तुलसी का दिल और ज्यादा टूट जाएगा।

इसी बीच हेमंत अपने भाई और भाभी का रिश्ता बचाने की पूरी कोशिश करेगा। वह तुलसी के सामने हाथ जोड़कर कहेगा, “भाभी प्लीज, यह घर छोड़कर मत जाइए।” हेमंत को उम्मीद होगी कि शायद तुलसी रुक जाए।

लेकिन तुलसी का जवाब सभी को झकझोर कर रख देगा। वह कहेगी, “यहां जितने रिश्ते हैं, वो सब तेरे भाई की वजह से हैं। ये रिश्ते अब मेरे नहीं, यह घर अब मेरा नहीं, तेरा भाई अब मेरा नहीं है।”

ड्रामा उस वक्त चरम पर पहुंच जाएगा, जब तुलसी प्रॉपर्टी के कागज फाड़कर मिहिर के मुंह पर मार देगी। वह साफ शब्दों में कहेगी, “ये प्रॉपर्टी, पैसा… ये सब रखो। मेरा जो इस घर में है, वो मैं लेकर जा रही हूं।”

तुलसी यह भी साफ कर देगी कि वह इस घर से सिर्फ वही लेकर जाएगी, जो वह शादी के बाद अपने साथ लाई थी—उसका आत्मसम्मान। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या मिहिर और पूरा परिवार मिलकर तुलसी को वापस रोक पाएगा, या यह जुदाई हमेशा के लिए हो जाएगी? इसका जवाब आने वाले एपिसोड्स में मिलेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article