आतंक से जुड़ी बड़ी साजिश का पर्दाफाश, डॉक्टर और इमाम गिरफ्तार, 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद

0
40

फरीदाबादl हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक डॉक्टर और एक मुस्लिम धर्मगुरु (इमाम) को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच के दौरान हुई, जिसके बाद हरियाणा पुलिस की मदद से फरीदाबाद में छापेमारी की गई।

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन है। ऑपरेशन के दौरान एक आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया। मौके से लगभग 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है। पुलिस ने साफ किया कि यह आरडीएक्स नहीं है। बरामद सामान में एक असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 83 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन, आठ बड़े और चार छोटे सूटकेस, एक बाल्टी, 20 टाइमर बैटरियां, 24 रिमोट, करीब पांच किलो भारी धातु, वॉकी-टॉकी सेट, इलेक्ट्रिक तारें और अन्य संदिग्ध सामान शामिल हैं। बरामद राइफल AK-47 जैसी है लेकिन उससे थोड़ी छोटी है।

गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों में एक डॉक्टर और एक मुस्लिम इमाम शामिल हैं। इमाम की पत्नी ने बताया कि उनके पति को पुलिस ले गई है, वे पिछले 20 साल से मस्जिद में सेवा दे रहे थे और उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्यों ले जाया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर मुजम्मिल रोज पांच वक्त की नमाज पढ़ने मस्जिद आते थे और वे कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि डॉक्टर मुजम्मिल फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में अध्यापक हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहराई तक जाने की कोशिश कर रही है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से अनंतनाग निवासी डॉक्टर आदिल अहमद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसी जांच की कड़ी में कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में किराए पर लिए गए एक कमरे पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि कश्मीरी डॉक्टर मुजाहिल शकील ने तीन महीने पहले फरीदाबाद में यह कमरा किराए पर लिया था। डॉक्टर खुद वहां नहीं रहता था बल्कि सिर्फ सामान रखने के लिए कमरा लिया था। जब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो 14 बैग बरामद हुए, जिनमें लगभग 300 किलो आरडीएक्स, AK-47 राइफल, 84 कारतूस और रासायनिक सामग्री रखी हुई थी। रेड के दौरान 10 से 12 पुलिस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

इस पूरे मामले का कनेक्शन अब चार राज्यों — जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात — तक फैल गया है। पुलिस मकान मालिक और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है। मकान मालिक ने बताया कि आरोपी डॉक्टर ने कहा था कि उसे सिर्फ सामान रखना है, इसलिए उसने कोई सवाल नहीं किया।

इसी बीच गुजरात एटीएस ने भी पिछले रविवार अहमदाबाद से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था जो देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और रासायनिक जहर बनाने की सामग्री बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद, मोहम्मद सुहेल पुत्र और आजाद के रूप में हुई है। एटीएस के अनुसार मोहिउद्दीन चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुका है और वह रिसिन नामक खतरनाक रासायनिक जहर तैयार करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस का कहना है कि यह मामला कई राज्यों में फैले एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल फरीदाबाद से गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस चारों राज्यों में इस नेटवर्क के तार जोड़ने में लगी हुई है। अधिकारियों ने कहा है कि यह एक संवेदनशील मामला है और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें ताकि ऐसी घटनाओं को समय रहते रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here