शमशाबाद, फर्रुखाबाद: दिवाली पर्व से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर Farrukhabad Police द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शमशाबाद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध विस्फोटक सामग्री और आतिशबाजी के साथ गिरफ्तार (arrested) किया है। आरोपी त्योहार पर अवैध रूप से पटाखे बेचने के इरादे से उन्हें अपने घर ले जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कायमगंज के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को शमशाबाद थाना पुलिस चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बड़ी मात्रा में विस्फोटक आतिशबाजी सामग्री लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई और कायमगंज–फर्रुखाबाद मार्ग स्थित पसियापुर तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
कुछ देर बाद पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर दो बोरी और चार गत्ते के कार्टून बरामद किए गए, जिनमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और आतिशबाजी पाई गई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजू सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह पुत्र सुशील कुमार निवासी खडना धम गमा, थाना शमशाबाद बताया। उसने स्वीकार किया कि वह दिवाली के मौके पर आतिशबाजी बेचकर कुछ अतिरिक्त कमाई करना चाहता था। आरोपी ने यह भी बताया कि उसका लाइसेंस नहीं बना था, फिर भी वह बिक्री के लिए सामान खरीदकर ला रहा था।
शमशाबाद थाना पुलिस ने बरामद विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 5(क) एवं 9(खा) के तहत मुकदमा दर्ज किया और आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष रमेश सिंह, उपनिरीक्षक मितेश कुमार, कॉन्स्टेबल सोहित कसाना और तरुण कुमार की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि दिवाली त्योहार के दौरान अवैध आतिशबाजी, विस्फोटक पदार्थों और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।


