कटरी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन पर कसा शिकंजा, थाना अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में दबिश
शमशाबाद (फर्रुखाबाद): सरकार और प्रशासन को लाखों रुपए की क्षति पहुंचाने वाले बालू माफियाओं के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस (police) का सख्त रुख सामने आया है। अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बालू से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-trolley) को जब्त कर सीज कर दिया है, जबकि अन्य माफिया मौके से फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, शमशाबाद थाना क्षेत्र की गंगा कटरी के अंतर्गत स्थित संतोषापुर, प्रहलादपुर, बेला सराय, गजा, दनियापुर और चिलसरा जैसे ग्रामीण इलाकों में रात्रि के अंधेरे में बालू का अवैध खनन लंबे समय से जारी था। माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से गंगा से बालू निकालते और स्थानीय स्तर पर मोटी रकम में बेचते थे। इससे एक ओर माफियाओं की जेब भर रही थी, वहीं दूसरी ओर सरकार और खनन विभाग को हर महीने लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था।
नव नियुक्त थाना अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा क्षेत्र में गश्त व्यवस्था को सख्त किए जाने के बाद अवैध खनन माफियाओं की नींद हराम हो गई है। गत रात ग्राम दनियापुर के पास बालू खनन की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर घेराबंदी की। बताया जा रहा है कि एक बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली फर्रुखाबाद की ओर ले जाई जा रही थी, लेकिन पुलिस दल को देखकर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। अन्य माफिया भी पुलिस की दबिश की भनक पाकर फरार हो गए।
थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने जानकारी दी कि,
“अवैध खनन में लिप्त बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर सीज किया गया है। संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही की जा रही है।”
इस कार्रवाई के बाद कटरी क्षेत्र के माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस अवैध खनन में केवल शमशाबाद क्षेत्र के ही नहीं, बल्कि फर्रुखाबाद के अन्य क्षेत्रों से भी माफिया शामिल हैं, जो बालू का अवैध व्यापार कर मोटी कमाई कर रहे हैं।