फर्रुखाबाद: दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और अवैध आतिशबाजी (Illegal fireworks) की बिक्री एवं भंडारण पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है। हाल ही में हुई विस्फोटक घटनाओं के मद्देनज़र शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है।
कादरी गेट पुलिस की कार्रवाई:
पांचाल घाट रोड स्थित एक गोदाम से भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी बरामद हुई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि गौरव गुप्ता शुक्ला ट्रांसपोर्ट कमीशन एजेंसी के गोदाम में अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण कर रहा है और दीपावली पर उसकी बिक्री करने वाला है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और बाद में सीओ अमृतपुर को अवगत कराया। नगर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर तहसीलदार मनीष वर्मा मौके पर पहुंचे। गोदाम की तलाशी में पुलिस ने 28 कार्टून आतिशबाजी बरामद की, जिसमें विभिन्न प्रकार के पटाखे, रॉकेट, बम और फुलझड़ियां शामिल थीं। पूछताछ में गौरव गुप्ता ने कबूल किया कि उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है और यह माल उसने बरेली से खरीदा था। आरोपी को हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया और बरामद आतिशबाजी को सील कर लिया गया।
इसी तरह, फतेहगढ़ पुलिस ने एक लोडर वाहन को पकड़ा, जिसमें अवैध आतिशबाजी भरी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि दीपावली के अवसर पर बड़ी मात्रा में आतिशबाजी बिक्री के लिए लाई जा रही है। करनैलगंज चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह ने टीम के साथ मौके पर घेराबंदी की। पुलिस को देख आतिशबाजी स्वामी लोडर छोड़कर फरार हो गया, जबकि चालक विजेंद्र पाल को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में चालक ने बताया कि लोडर में मौजूद माल का मालिक ऋषभ कश्यप है, जो फरार है। लोडर से 11 गत्ते आतिशबाजी बरामद हुए, जो पूरी तरह अवैध थे। पुलिस ने आतिशबाजी को कब्जे में लेकर सील कर दिया और फरार आरोपी की तलाश जारी है। थानाध्यक्षों ने कहा कि दीपावली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। बिना लाइसेंस आतिशबाजी का निर्माण, भंडारण या बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन दो मामलों से शहर में हड़कंप मच गया है और यह अब लोगों की चर्चा का विषय बन गया है।