फर्रुखाबाद: दीपावली (Diwali) के त्योहार को देखते हुए पुलिस और प्रशासन लगातार अवैध पटाखों की बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने के प्रयास कर रहे हैं। बावजूद इसके जिले में अवैध पटाखों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी में लगातार बारूद, गंधक और पोटाश (Sulphur and potash) की बरामदगी हो रही है।
इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ने लेंगै बाजार में छापेमारी कर दो लोगों को भारी मात्रा में गंधक और पोटाश सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 7.30 किलो गंधक और 43 किलो पोटाश, जो कि चार बोरियों में भरा हुआ था, बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, दीपावली से पहले अवैध पटाखों की बिक्री पर नियंत्रण के लिए विशेष योजना तैयार की गई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि लेंगै बाजार में कुछ लोग पटाखे बनाने के लिए बारूद की सामग्री इकट्ठा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर कादरी गेट थाना पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर छापेमारी की।
छापेमारी में राजेंद्र राठौर पुत्र मूलचंद निवासी मोहल्ला गणेश प्रसाद चमचा वाली गली, थाना कादरी गेट, तथा संजय पुत्र स्वर्गीय रामशरण निवासी ग्रांटगंज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दीपावली के मौके पर अवैध पटाखों की बिक्री के लिए गंधक और पोटाश एकत्र किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद की गई सामग्री को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी यह सामग्री कहां से लाते थे और किसे बेचने वाले थे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों से अवैध पटाखों और विस्फोटक सामग्री की भारी मात्रा में बरामदगी हुई है। इसके बावजूद इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध पटाखों की बिक्री या निर्माण की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।


