7 C
Lucknow
Thursday, January 1, 2026

प्रदेश में मतदेय स्थलों की संख्या में बड़ी वृद्धि

Must read

लखनऊ: प्रदेश में चुनावी व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए मतदेय स्थलों (polling stations) की संख्या में बड़ा इजाफा किया गया है। प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए तैयार किए गए मतदेय स्थलों के संभावन प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब एक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाता ही होंगे। इससे पहले यह व्यवस्था 1500 मतदाताओं के मानक पर आधारित थी, जिससे कई जगहों पर भीड़ की स्थिति बन जाती थी।

नई व्यवस्था के तहत प्रदेश में मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1,62,486 से बढ़कर 1,77,516 हो गई है। यानी 15,030 नए मतदेय स्थल सृजित किए गए हैं। इन नए केंद्रों पर अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की तैनाती भी की जाएगी, ताकि मतदाता सूची और मतदान प्रक्रिया का बेहतर संचालन सुनिश्चित हो सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, यह प्रस्ताव 23 दिसंबर 2025 को इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अनुमोदित किया गया है। प्रशासन का मानना है कि इस फैसले से मतदाताओं को नजदीकी मतदान केंद्र मिलेंगे, भीड़ कम होगी और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article