27.2 C
Lucknow
Thursday, September 4, 2025

बरेली जंक्शन पर बड़ी घटना, जीआरपी थाने में चली गोलियां, इंस्पेक्टर और सिपाही चोटिल

Must read

बरेली : यूपी में बरेली जिले से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां के Bareilly Junction में GRP थाने में बीते मंगलवार देर रात गोलियों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। उस घटना में जीआरपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर और एक सिपाही घायल हो गया। जीआरपी थाने में गोली चलने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

खबरों के मुताबिक, जीआरपी थाने में बीते मंगलवार की देर रात सिपाही छोटू कुमार और मनोज कुमार ट्रेन में ड्यूटी पर जाने के लिए मुंशी से पिस्टल ले रहे थे, तभी पिस्टल चेक करते समय अचानक से एक के बाद एक गोलियां चल गईं।इस दौरान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परवेज अहमद और एक सिपाही घायल हो गया।

इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया। गोली चलने में इंस्पेक्टर की नाक को छूते हुए गोली निकल गई, जबकि सिपाही के माथे से हल्की सी खरोंच आई है।

जीआरपी मुरादाबाद के क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को वह एक घटना के खुलासे की प्रेस कांफ्रेंस करने बरेली आए थे, जहां उन्हें शाम लगभग 4:00 बजे घटना की जानकारी हुई, जबकि घटना मंगलवार रात 10:00 बजे के आसपास की है।

उन्होंने बताया कि इस घटना को जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने छुपाने की कोशिश की, जिसकी जांच कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही से पिस्तौल से गोलियां चल गईं, जिसमें प्रभारी निरीक्षक परवेज अली खान और एक सिपाही घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही मानते हुए जीआरपी के थाना प्रभारी परवेज अली खान, मुंशी मोनू कुमार और सिपाही छोटू कुमार व मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभाग की जांच के आदेश दिए हैं और इस पूरी घटना की विस्तृत जांच सीओ जीआरपी गाजियाबाद के द्वारा की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो और लोग भी इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article