30.5 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

लखनऊ से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: यूपी में 6 सीएमओ के तबादले, मथुरा-आज़मगढ़ समेत कई जिलों में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी तैनात

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए सोमवार को 6 ज़िलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) के तबादले कर दिए। आदेश स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यकुशलता बढ़ाने और जिलों में चिकित्सा व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से किया गया है।
तबादलों की सूची इस प्रकार है:

डॉ. राधा वल्लभ – नए सीएमओ मथुरा
डॉ. भवनाथ पांडेय – नए सीएमओ हरदोई
डॉ. दीपा सिंह – नई सीएमओ रामपुर
डॉ. राजेंद्र प्रसाद – नए सीएमओ एटा
डॉ. ननकू राम – नए सीएमओ आज़मगढ़,
डॉ. चन्द्र प्रकाश – नए सीएमओ कुशीनगर,

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार कई जिलों से स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू व्यवस्था और निगरानी को लेकर शिकायतें आ रही थीं। सरकार चाहती है कि आगामी त्योहारों और मौसमजनित बीमारियों के समय जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत और जवाबदेह बनी रहे। इसी वजह से इन तबादलों को अहम माना जा रहा है।

सरकार का सख्त संदेश

अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन जिलों में नए सीएमओ भेजे गए हैं, उनसे तुरंत कामकाज संभालने और प्राथमिकता के आधार पर सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया है।

स्थानीय स्तर पर असर

नए सीएमओ के आने से संबंधित जिलों में प्रशासनिक ढांचे में बदलाव होगा। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि इससे मरीजों की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा और अस्पतालों की कार्यप्रणाली में सुधार देखने को मिलेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article