फर्रुखाबाद: कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जहानगंज थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत छापेमारी करते हुए छह लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार (arrested) किया। यह कार्रवाई मुकदमा अपराध संख्या 171/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत दर्ज की गई है।गिरफ्तार अभियुक्तों में गिरवर पुत्र मोतीलाल निवासी ककरैया थाना जहानगंज, राज बहादुर पुत्र राम भजन निवासी डूंगरपुर थाना मोहम्मदाबाद, विशन दयाल पुत्र माधवराव निवासी हब्बापुर थाना जहानगंज, आदित्य उर्फ नन्हे पुत्र राम प्रकाश निवासी कस्बा जहानगंज, रवि पुत्र सुभाष चंद्र निवासी मॉडल शंकरपुर थाना मोहम्मदाबाद और अलाउद्दीन पुत्र अउनुद्दीन निवासी पतोजा थाना जहानगंज शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलकर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और मौके से सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। छापे के दौरान जुआ खेलने के उपकरण, ताश की गड्डियां और नगद रुपए बरामद किए गए।थाना प्रभारी राजेश राय ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही क्षेत्र में अवैध जुए, सट्टे और नशे से जुड़ी गतिविधियों पर निगरानी और कड़ी की जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में इस तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने जहानगंज पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसी सख्ती से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और कानून का भय स्थापित होगा।


