24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

मुरादाबाद में बड़ी कार्रवाई: अनुशासनहीनता और लापरवाही पर SSP ने एक साथ 10 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Must read

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अनुशासन और जिम्मेदारी को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति का असर एक बार फिर देखने को मिला है। मुरादाबाद (Moradabad) जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सतपाल अंतिल ने सख्ती दिखाते हुए थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक सहित कुल 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, इन सभी पर अनुशासनहीनता और कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही का आरोप था। SSP ने मामले की समीक्षा करने के बाद बिना देर किए सभी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और। गौर करने वाली बात यह है कि पाकबड़ा थाने में 10 दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

इससे पहले भी इसी थाने के कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी थी। लगातार हो रही कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि SSP किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं।SSP सतपाल अंतिल ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिसकर्मी अगर जनता से जुड़े मामलों में ढिलाई बरतेंगे या अनुशासनहीनता दिखाएंगे तो उनके खिलाफ तत्काल कठोर कदम उठाए जाएंगे।

उनका कहना है कि पुलिस की जिम्मेदारी कानून व्यवस्था बनाए रखना और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना है, ऐसे में कोई भी लापरवाही विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाती है।

इस सामूहिक निलंबन के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि SSP की कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि अब जिम्मेदारी में लापरवाही या अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article