24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

मोहम्मदाबाद में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, गिहार बस्ती में 1000 लीटर लहन नष्ट

Must read

– अवैध शराब बनाने वाले फरार, पुलिस देख खेतों की ओर भागे ग्रामीण

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब पर नियंत्रण के लिए सोमवार दोपहर आबकारी विभाग (Excise Department) व पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। दोपहर लगभग 12 बजे आबकारी निरीक्षक रीता वर्मा ने क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा एवं थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला के साथ तकीपुर स्थित गिहार बस्ती (Gihar Basti) में छापा मारा।

छापे के दौरान टीम ने मौके पर लगभग 1000 लीटर लहन नष्ट किया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद अवैध शराब बनाने वाले सभी लोग भाग निकले। पुलिस व आबकारी टीम के पहुंचते ही गिहार बस्ती के लोग अपने-अपने खेतों की ओर दौड़ पड़े।

थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब बनाने की बड़ी मात्रा में लहन बरामद हुई है, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article