28.9 C
Lucknow
Wednesday, July 2, 2025

ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर बड़ा हादसा, कांवड़ियों का ट्रक पलटा, 3 की मौत, 18 घायल

Must read

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे (Rishikesh-Gangotri Highway) पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा (Major accident) हो गया है। जाजल और फकोट के बीच कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक पलटने से कई लोग दब गए। इस हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार 18 तीर्थयात्रियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इस घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू करके घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इसकी सूचना मिलते ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश जारी किया हैं।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक में 21 कांवड़िए सवार होकर ऋषिकेश से हर्षिल की ओर जा रहे थे , तभी बुधवार को टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के बीच अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे खाई की ओर पर पलट गया. संयोग से ट्रक ऊपर ही अटक गया। ट्रक के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क किनारे पर ही पलट कर रुक गया, अन्यथा खाई में गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया इस हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार 18 घायल तीर्थयात्रियों को एंबुलेंस से नरेंद्र नगर स्वास्थ्य केंद्र फोकट इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article