वाराणसी: यूपी मे लगातार बारिश होने के कारण नदियां उफान पर ओर दिन प्रतिदिन गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। वाराणसी (Varanasi) में गंगा का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा। वाराणसी जिले के चोलापुर क्षेत्र में बुधवार को एक कच्ची दीवार ढहने से उसके मलबे में दब कर दो सगे भाइयों की मौत (two brothers died) हो गई।शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशें बारिश और बाढ़ के कहर को थामने में नाकाम हैं।
जानकारी के मुताबिक, चोलापुर थाना क्षेत्र के भैठौली गांव में बुधवार सुबह दो सगे भाई आदित्य कुमार (18) और अंकित कुमार (16) पुत्र संतोष कुमार धान की रोपाई करके घर वापस जा रहे थे तभी घर से करीब 300 मीटर पहले दिलीप कुमार का माकन की दिवार अचानक भरभरा कर दोनों पर गिर गई, इससे वो मिट्टी के मलबे में दब गए। इस घटना को देखते ही ही ग्रामीण पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला तो देखा की दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा भैठौली में बुधवार तड़के एक कच्ची दीवार ढहने से मलबे में दबकर दो भाइयों की मौत हो गई। चोलापुर थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि भैठौली निवासी आदित्य कुमार (18) और अंकित कुमार (16 ), पुत्र संतोष कुमार, धान की रोपाई के लिए पौधे लेकर बाइक से खेत जा रहे थे। तभी रास्ते में तेजू राम के पुत्र दिलीप कुमार का कच्चा मकान अचानक ढह गया, और दोनों मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।