देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी (Tehri) मे बीते बुधवार देर रात बारात की स्कार्पियो कार (Scorpio car) अचानक 300 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी। इस हादसे में विमल कंडियाल (31), राहुल कलूड़ा (23) और आशीष कलूड़ा (26) की मौत हो गई, जबकि निखिल रमोला (21) और तनुज पुंडीर (26) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें निखिल की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह समूह श्यामपुर, ऋषिकेश से नरेंद्रनगर ब्लॉक के सुदूर नैगांव गाँव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, जब रात करीब 8 बजे, गुलर से लगभग 18 किलोमीटर दूर, कुंडिया गाँव के पास, वाहन सड़क से उतर गया। यह दुर्घटना तब प्रकाश में आई जब निखिल रमोला ने अपनी चोटों के बावजूद, किसी तरह एक दोस्त को फोन किया और अपनी गूगल लोकेशन साझा की, जिससे पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुँच सकीं।
एसडीआरएफ टीम और स्थानीय पुलिस के पहुँचने तक, तीन युवक दम तोड़ चुके थे। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने टीएनआईई को बताया, “जब तक हमारी टीम मौके पर पहुँची, विमल, राहुल और आशीष दम तोड़ चुके थे।” उन्होंने आगे कहा, “निखिल और तनुज गंभीर रूप से घायल पाए गए।” मृतक श्यामपुर, ऋषिकेश के निवासी थे। बचाव अभियान के बाद उनके शव जिला अधिकारियों को सौंप दिए गए। अधिकारियों ने वाहन के नियंत्रण खोने के सही कारण का पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी है।


