लखनऊ: लखनऊ के कैसरबाग (Kaiserbagh) इलाके के लाटूश रोड पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा (Major accident) हो गया। मछली मंडी के पास खड़ा एक पुराना विशाल पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पेड़ गिरने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार, पेड़ के नीचे कम से कम तीन लोग दब गए। इनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में पास के कुछ मकान और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। मछली मंडी में व्यापार कर रहे लोग और वहां से गुजर रहे राहगीर इसकी चपेट में आ गए। घटना के वक्त इलाके में भीड़ ज्यादा थी, इसलिए कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पेड़ के नीचे दबे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया।
मौके पर मंडलायुक्त रौशन जैकब सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पेड़ कई साल पुराना था और इसकी जड़ें काफी कमजोर हो गई थीं। लोगों का आरोप है कि नगर निगम को पहले ही इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन समय रहते इसे काटा नहीं गया।
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पेड़ की जड़ें और कमजोर हो गईं, जिसके चलते यह हादसा हुआ। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा और प्रभावित व्यापारियों व मकान मालिकों को हर संभव मदद दी जाएगी।


