कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा प्रेमी, बोला – “ये शादी नहीं होगी”, पुलिस चौकी में खुद को लगाई आग

0
32

मथुरा| हरियाणा के फरीदाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां निवासी धर्मवीर (30) नामक युवक अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने पहुंच गया। वरमाला की रस्म शुरू होने ही वाली थी कि अचानक धर्मवीर वैगनआर कार से फिल्मी अंदाज में पहुंचा।

कार से उतरते ही उसने काले रंग के बैग से कुल्हाड़ी निकाली और जोर से चिल्लाया – “ये शादी नहीं हो सकती, मैं इसे किसी और का नहीं होने दूंगा।” उसकी इस हरकत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तभी दुल्हन की बुआ ने साहस दिखाते हुए कुल्हाड़ी पकड़ ली। इसके बाद घराती और बाराती मिलकर युवक को काबू में ले आए और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मवीर को हिरासत में लेकर सेक्टर-11 पुलिस चौकी ले गई। लेकिन वहां उसने अपने बैग से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़क लिया और आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाई और गंभीर हालत में उसे बीके अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक युवक करीब 50 से 60 फीसदी तक झुलस चुका है और ICU में भर्ती है।

पुलिस जांच में पता चला कि धर्मवीर शराब के नशे में था और 2 नवंबर को शादी की रस्मों के दौरान ही कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया था। लड़की के परिवार की ओर से बताया गया कि धर्मवीर काफी समय से लड़की को परेशान कर रहा था। दुल्हन के भाई ने बताया कि “जब बहन 11वीं में थी, तभी से वह उसे तंग कर रहा था।”

फिलहाल पुलिस ने युवक की कार कब्जे में ले ली है और पूरे मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here